दुनिया के जो मज़े हैं हरगिज़ वो कम न होंगे
चर्चे यही रहेंगे अफ़्सोस हम न होंगे
आग़ाज़-ए-इश्क़ ही में शिकवा बुतों का ऐ दिल
दुख सब्र अभी तो क्या क्या सितम न होंगे
बुलबुल के दर्द-ए-दिल को मुमकिन नहीं मुदावा
गुलचीं के हाथ दोनों जब तक क़लम न होंगे
याद-ए-गुज़िश्तगाँ पर क्या रोएँ अब 'तरक़्क़ी'
क्या हम रवाना सू-ए-मुल्क-ए-अदम न होंगे
Our suggestion based on your choice
As you were reading Shayari by Agha Mohammad Taqi Khan taraqqi
our suggestion based on Agha Mohammad Taqi Khan taraqqi
As you were reading Miscellaneous Shayari