तिरे वास्ते जान पे खेलेंगे हम ये समाई है दिल में ख़ुदा की क़सम
रह-ए-इश्क़ से अब न हटेंगे क़दम हमें अपने ही सिदक़-ओ-सफ़ा की क़सम
मिरे पुर्ज़े अगरचे उड़ाइएगा तो गुल-ए-ज़ख़्म से महकेगी इश्क़ की बू
खिंचे तेग़ तिरी तो रगड़ दूँ गुलू मुझे तेरे ही जौर-ओ-जफ़ा की क़सम
मिरा नाम जो यार है पूछ रहा मैं बता दूँ तुझे जो लक़ब है मिरा
मुझे कहते हैं कुश्त-ए-नाज़-ओ-अदा तिरे ग़म्ज़ा-ए-होश-रुबा की क़सम
लब-ए-गोर अगरचे जुदाई में हूँ मगर आइना-ए-दिल की सफ़ाई में हूँ
तिरा महव ख़ुदा की ख़ुदाई में हूँ मुझे अपने ही इश्क़-ओ-वफ़ा की क़सम
किए तुम ने जो ज़ुल्म वो मैं ने सहे मिरी आँखों से बरसों ही अश्क बहे
कोई ग़म्ज़ा-ओ-इश्वा अब उठ न रहे तुम्हें अपने ही नाज़-ओ-अदा की क़सम
शब-ए-हिज्र में आँख जो बंद हुई तिरी ज़ुल्फ़ की याद दो चंद हुई
मिरी साँस उलझ के कमंद हुई मुझे तेरी ही ज़ुल्फ़-ए-दोता की क़सम
तिरी चाल से हश्र बपा जो किया तिरे ख़ौफ़ से हाल मिरी ये हुआ
हुई जाती थी रूह बदन में फ़ना मुझे आमद-ए-रोज़-ए-जज़ा की क़सम
मिरे हाथों में ख़ून मलो तो ज़रा तुम्हीं देखो तो रंग दिखाता है क्या
करो आज नुमूद-ए-शहीद-ए-अदा तुम्हें शोख़ी-ए-रंग-ए-हिना की क़सम
कहा लैला ने है मुझे क़ैस का ग़म मिरे दिल को है उस के जुनूँ का अलम
नहीं चैन जुदाई में अब कोई दम उसे वहशी-ए-बे-सर-ओ-पा की क़सम
तिरी बज़्म का मिस्ल ही यार नहीं कि जिनाँ में ये नक़्श-ओ-निगार नहीं
कहीं तेरे चमन से बहार नहीं मुझे बाग़-ए-इरम की फ़ज़ा की क़सम
ग़म-ए-दौलत-ए-वस्ल में हो के हज़ीं रह-ए-इश्क़-ओ-वफ़ा में हैं ख़ाक-नशीं
हवस अब हमें जाह-ओ-हशम की नहीं हमें तेरे ही नश्व-ओ-नुमा की क़सम
ये दुआ है क़फ़स में बरा-ए-चमन कि गुलों से ख़ुदा न छुड़ाए चमन
मुझे रखती है ज़िंदा हवा-ए-चमन गुल-ओ-ग़ुंचा-ओ-बाद-ए-सबा की क़सम
तिरा शेफ़्ता हूँ मिरी तुझ में है जाँ तह-ए-तेग़ न कर मुझे जान-ए-जहाँ
मिरा ग़ुस्से में आ के मिटा न निशाँ तुझे जाह-ओ-जलाल-ए-ख़ुदा की क़सम
ये हवस है कि दर्द-ए-जिगर में मरूँ जो मसीह भी आए तो दम न भरूँ
कभी तेरे सिवा न इलाज करूँ मुझे तेरे ही दस्त-ए-शिफ़ा की क़सम
शरफ़ उस ने दिये हमें सैकड़ों दम रहे तीनत साफ़ से पाक ही हम
कही बात अगर तो सच ही कही कभी झूट न बोले ख़ुदा की क़सम
Our suggestion based on your choice
As you were reading Shayari by Agha Hajju Sharaf
our suggestion based on Agha Hajju Sharaf
As you were reading Miscellaneous Shayari