हम से रुख़्सार वो लब भूल गए
ज़िंदगी करने का ढब भूल गए
रात-दिन महव रहा करते थे
जाने क्या थी वो तलब भूल गए
आ गया सर पे ढलता सूरज
रात के शोर-ओ-शग़ब भूल गए
रंज-ए-महरूमी-ए-दिल याद रहा
रौनक़-ए-बज़्म-ए-तरब भूल गए
नक़्श-ए-दीवार बने बैठे हैं
याद इतना है कि सब भूल गए
ज़िंदगी बिगड़ी तो ऐसी बिगड़ी
जो भी थे रंज-ओ-तअब भूल गए
दिल में क्या क्या न थे अरमान 'सलाम'
शुक्र सद शुक्र कि सब भूल गए
Our suggestion based on your choice
As you were reading Shayari by Ain Salam
our suggestion based on Ain Salam
As you were reading Miscellaneous Shayari