जब तक दहान-ए-ज़ख़्म न पैदा करे कोई
मुश्किल कि तुझ से राह-ए-सुख़न वा करे कोई
आलम ग़ुबार-ए-वहशत-ए-मजनूँ है सर-ब-सर
कब तक ख़याल-ए-तुर्रा-ए-लैला करे कोई
अफ़्सुर्दगी नहीं तरब-इंशा-ए-इल्तिफ़ात
हाँ दर्द बन के दिल में मगर जा करे कोई
रोने से ऐ नदीम मलामत न कर मुझे
आख़िर कभी तो उक़्दा-ए-दिल वा करे कोई
चाक-ए-जिगर से जब रह-ए-पुर्सिश न वा हुई
क्या फ़ाएदा कि जैब को रुस्वा करे कोई
लख़्त-ए-जिगर से है रग-ए-हर-ख़ार शाख़-ए-गुल
ता चंद बाग़-बानी-ए-सहरा करे कोई
नाकामी-ए-निगाह है बर्क़-ए-नज़ारा-सोज़
तू वो नहीं कि तुझ को तमाशा करे कोई
हर संग ओ ख़िश्त है सदफ़-ए-गौहर-ए-शिकस्त
नुक़साँ नहीं जुनूँ से जो सौदा करे कोई
सर बर हुई न वादा-ए-सब्र-आज़मा से उम्र
फ़ुर्सत कहाँ कि तेरी तमन्ना करे कोई
है वहशत-ए-तबीअत-ए-ईजाद यास-खेज़
ये दर्द वो नहीं कि न पैदा करे कोई
बेकारी-ए-जुनूँ को है सर पीटने का शुग़्ल
जब हाथ टूट जाएँ तो फिर क्या करे कोई
हुस्न-ए-फ़रोग़-ए-शम्मा-ए-सुख़न दूर है 'असद'
पहले दिल-ए-गुदाख़्ता पैदा करे कोई
वहशत कहाँ कि बे-ख़ुदी इंशा करे कोई
हस्ती को लफ़्ज़-ए-मानी-ए-अन्क़ा करे कोई
जो कुछ है महव-ए-शोख़ी-ए-अबरू-ए-यार है
आँखों को रख के ताक़ पे देखा करे कोई
अर्ज़-ए-सरिश्क पर है फ़ज़ा-ए-ज़माना तंग
सहरा कहाँ कि दावत-ए-दरिया करे कोई
वो शोख़ अपने हुस्न पे मग़रूर है 'असद'
दिखला के उस को आइना तोड़ा करे कोई
Our suggestion based on your choice
As you were reading Shayari by Mirza Ghalib
our suggestion based on Mirza Ghalib
As you were reading Bekhudi Shayari Shayari