आँख से यूँ दिल में जाना कोई तुमसे सीख जाए
दिल में जा कर फिर न आना कोई तुमसे सीख जाए
इस अदा से मुस्कुराना कोई तुमसे सीख जाए
मुस्कुरा कर दिल चुराना कोई तुमसे सीख जाए
ख़्वाब में आ कर जगाना कोई तुमसे सीख जाए
ख़्वाब से ही फिर सुलाना कोई तुमसे सीख जाए
राज़ दिल का दिल ही जैसे भूल बैठा हो तुम्हारा
राज़ दिल का यूँ छुपाना कोई तुमसे सीख जाए
प्यार करते हो हमें तुम मुँह से बोला तो नहीं यूँ
आँखों आँखों में बताना कोई तुमसे सीख जाए
देर से ही मिलने आना और फिर जल्दी भी जाना
इस तरह हमको सताना कोई तुमसे सीख जाए
ये समझ आता नहीं है क्या करें अब क्या कहें हम
अपनी बातों में फ़साना कोई तुमसे सीख जाए
बोलते हैं लोग सब तोयेश को ये आज कल से
ग़म में भी यूँ मुस्कुराना कोई तुमसे सीख जाए
Read Full