0

क्या हुआ कब कहाँ नहीं मालूम  - Ahmad Armani

क्या हुआ कब कहाँ नहीं मालूम
कितने उजड़े मकाँ नहीं मालूम

मुझ से गुलशन में बाग़बाँ इतना
क्यूँ हुआ बद-गुमाँ नहीं मालूम

दिल भी ग़ाएब है आज पहलू से
जाने होगा कहाँ नहीं मालूम

वो सितम-गर भी हाल पर मेरे
कब हुआ मेहरबाँ नहीं मालूम

मुझ को जोश-ए-जुनूँ ने ए 'अहमद'
ला के छोड़ा कहाँ नहीं मालूम

- Ahmad Armani

Miscellaneous Shayari

Our suggestion based on your choice

More by Ahmad Armani

As you were reading Shayari by Ahmad Armani

Similar Writers

our suggestion based on Ahmad Armani

Similar Moods

As you were reading Miscellaneous Shayari