इल्म भी आज़ार लगता है मुझे
आदमी अख़बार लगता है मुझे
चीख़ती सड़कें धुआँ पेट्रोल बू
शहर तो बीमार लगता है मुझे
इस क़दर महफ़ूज़ रहता है कि वो
राम का अवतार लगता है मुझे
रोज़ नज़्में कहना छपवाना कहीं
एक कारोबार लगता है मुझे
शाएरी अच्छी बुरी मालूम है
बाक़ी सब बेकार लगता है मुझे
Our suggestion based on your choice
As you were reading Shayari by Ahmad Soz
our suggestion based on Ahmad Soz
As you were reading Miscellaneous Shayari