चमचमाती हुई तलवार से निस्बत होवे
ऐ मिरे गम तुझे गम-खार से निस्बत हो
मेरे बच्चे तिरे अफ़साने पढ़े मकतब में
शाहजादी तुझे सालार से निस्बत होवे
ठोकरे मार के मसनद से उठाओं दिल की
जिस किसी को यहाँ दस्तार से निस्बत होवे
वो मिरे साथ हैं तो इसमें तुम्हे हैरत क्या
एक बीमार को बीमार से निस्बत होवे
रक़्स करता हुआ जन्नत की तरफ जाए वो
जिसको पैग़म्बर-ए-अनवार से निस्बत होवे
कब मिरी खाना-बदोशी को करार आए हैं
मुझको भी कब दर-ओ-दीवार से निस्बत होवे
घर के सोफे पे नहीं दिल में बिठाऊँ उसको
जिसको भी हैदर-ए-कर्रार से निस्बत होवे
बे-सबब गिरती चली जाए हैं कीमत उसकी
जिसके मायार को बाजार से निस्बत होवे
दश्त-दर-दश्त फुरूँ अश्क़ लिए आंखों में
कैसा की तरह ग़म-ए-यार से निस्बत होवे
Read Full