हम अपने पहचान के खोज में हैं
यानी गिरेबान के खोज में हैं
ना होवे पर्वाज़ पर रोक मेरी
बस ऐसे मैदान के खोज में हैं
अब ना अमीर-ए-शहर से डरें सब
ऐसे निगहबान के खोज में हैं
उस तीर-अंदाज़ की बात मत कर
वो अब सना-ख़्वान के खोज में हैं
अब दोस्तो ने मिरा हाथ पकड़ा
जब लोग बे-जान के खोज में हैं
जब सारे रहज़न मुकरने लगे तब
सब अपने कुरआन के खोज में हैं
ये माह रमज़ान का चल रहा हैं
सब लोग ईमान के खोज में हैं
Our suggestion based on your choice
As you were reading Shayari by Saurabh Kumar
our suggestion based on Saurabh Kumar
As you were reading Miscellaneous Shayari