जुनून-ए-इश्क़ का जो कुछ हुआ अंजाम क्या कहिए
किसी से अब ये रूदाद-ए-दिल-ए-नाकाम क्या कहिए
फिरी क्यूँ कर निगाह-ए-साक़ी-ए-गुलफ़ाम क्या कहिए
भरी महफ़िल में अस्बाब-ए-शिकस्त-ए-जाम क्या कहिए
ये कैसी दिल में है इक ज़ुल्मत-ए-बे-नाम क्या कहिए
बुझा क्यूँ दफ़अ'तन अज़-ख़ुद चराग़-ए-शाम क्या कहिए
तग़ाफ़ुल पर वो दो हर्फ़-ए-शिकायत भी क़यामत थे
ज़माने भर के हम पर आ गए इल्ज़ाम क्या कहिए
मिरा दर्द-ए-निहाँ भी आज रुस्वा-ए-ज़माना है
इक आह-ए-ज़ेर-ए-लब भी बन गई दुश्नाम क्या कहिए
दर-ओ-दीवार पर छाए हुए हैं यास के मंज़र
दयार-ए-नामुरादी के ये सुब्ह-ओ-शाम क्या कहिए
जहान-ए-आरज़ू भी रफ़्ता रफ़्ता हो चला वीराँ
इक आग़ाज़-ए-हसीं का आह ये अंजाम क्या कहिए
उमीद-ओ-यास में ये रोज़-ओ-शब की कश्मकश तौबा
ब-हर-लम्हा फ़रेब-ए-गर्दिश-ए-अय्याम क्या कहिए
ये किस के दर से ता'ने मिल रहे हैं सज्दा-ओ-सर को
ये किस दर पर है ज़ौक़-ए-बंदगी बदनाम क्या कहिए
कहाँ का शिकवा-ए-ग़म हम तो बस शुक्र-ए-सितम करते
मगर शुक्र-ए-सितम का भी है जो अंजाम क्या कहिए
अदा-ए-बद-गुमानी भी सरिश्त-ए-इश्क़ है लेकिन
ये क्यूँ कर बन गई मिनजुमला-ए-इल्ज़ाम क्या कहिए
रहेंगे हश्र तक मम्नून-ए-एहसान-ए-दिल-आज़ारी
ख़ुलूस-ए-इश्क़ पर ये क़ीमती इनआ'म क्या कहिए
बढ़ी जाती है अब तो और भी कुछ दूरी-ए-मंज़िल
अचानक नौ-ब-नौ-दुश्वारी-हर-गाम क्या कहिए
वो अपनी सई-ए-तजदीद-ए-जुनूँ भी राएगाँ ठहरी
बस अब आगे मआल-ए-हसरत-ए-नाकाम क्या कहिए
न समझे आज तक रंग-ए-मिज़़ाज-ए-यार-ए-बे-परवा
मगर फिर भी ज़बाँ पर है उसी का नाम क्या कहिए
Our suggestion based on your choice
As you were reading Shayari by Akhgar Mushtaq Raheem Aabadi
our suggestion based on Akhgar Mushtaq Raheem Aabadi
As you were reading Miscellaneous Shayari