Agha Shayar Qazalbash

Agha Shayar Qazalbash

@agha-shayar-qazalbash

Agha Shayar Qazalbash shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Agha Shayar Qazalbash's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

0

Content

21

Likes

0

Shayari
Audios
  • Ghazal
न निकला मुँह से कुछ निकली न कुछ भी क़ल्ब-ए-मुज़्तर की
किसी के सामने मैं बन गया तस्वीर पत्थर की

ख़ुदा से क्यूँ न माँगूँ वाह मैं बंदों से क्या माँगूँ
मुझे मिल जाएगी जो चीज़ है मेरे मुक़द्दर की

तसव्वुर चाहिए ऐ शैख़ सब का एक ईमा है
सदा है पर्दा-ए-नाक़ूस में अल्लाहु-अकबर की

दिल-ए-राहत-तलब को क़ब्र में क्या बे-क़रारी है
मुझे घबराए देती है उदासी इस नए घर की

कलेजे में हज़ारों दाग़ दिल में हसरतें लाखों
कमाई ले चला हूँ साथ अपने ज़िंदगी भर की

सँभल कर देखना आराइशों के बाद आईना
ये आईना नहीं है अब ये टुकड़े है बराबर की

मिरे अशआर 'शाइर' दाग़ ओ आसिफ़ जाह से पूछो
कि शाह ओ जौहरी ही जानते हैं क़द्र गौहर की
Read Full
Agha Shayar Qazalbash
लाख लाख एहसान जिस ने दर्द पैदा कर दिया
जिस ने इस दिल को हथेली का फफूला कर दिया

देखना मग़रिब की जानिब ये शफ़क़ का फूलना
डूबते सूरज ने सोने में सुहागा कर दिया

ज़िंदगी और मौत में इक उम्र से थी कशमकश
वक़्त पर दो हिचकियों ने पाक झगड़ा कर दिया

इक शरारा सा क़रीब-ए-शम्अ जा कर मिल गया
आतिश-ए-परवाना ने शोले को दूना कर दिया

बुलबुल-ए-तस्वीर हूँ अब बोलना है नागवार
तेरी इस हंगामा आराई ने चुपका कर दिया

इस को कहते हैं लगी परवाने जल बुझ डूब मर
रोते रोते शम्अ ने आख़िर सवेरा कर दिया

दे दिया आँखें लड़ा कर इस परी-पैकर ने जाम
मैं नशे में चूर था ही और अंधा कर दिया

क्या गिरामी हस्तियाँ हैं हज़रत-ए-'उस्मान'-ओ-'शाद'
'शाइर' इन दोनों ने दुनिया में उजाला कर दिया
Read Full
Agha Shayar Qazalbash
चलेगा नहीं मुझ पे फ़ुक़रा तुम्हारा
हटा लो कि ख़ंजर है झूटा तुम्हारा

मनाएँ तो अब जान दे कर मनाएँ
क़यामत है ये रूठ जाना तुम्हारा

बड़े सीधे सादे बड़े भूले भाले
कोई देखे इस वक़्त चेहरा तुम्हारा

बचा है जो साग़र में क्यूँ फेंकते हो
हमें दे दो हम पी लें झूटा तुम्हारा

ये क्या है सबब आज चुप चुप हो प्यारे
बताओ तो क्यूँ जी है कैसा तुम्हारा

उठाने पड़े ख़ाक से दल के टुकड़े
बड़ा प्यार था प्यार देखा तुम्हारा

ख़ुदा के लिए हाँ नहीं कुछ तो कह दो
कि मुँह तक रही है तमन्ना तुम्हारा

इलाज उस के बीमार का तुम करोगे
कहीं दिल चला है मसीहा तुम्हारा

चला 'शाएर' ज़ार तस्लीम लीजिए
भला हो भला मेरे दाता तुम्हारा
Read Full
Agha Shayar Qazalbash

LOAD MORE