Ghazal Collection

कोई भी प्यारा दिखाई देगा तुम्हारा चेहरा नज़र में होगा
कोई सितारा दिखाई देगा तुम्हारा चेहरा नज़र में होगा

हमें सॅंभाला है मुश्किलों में हमेशा तुमने सो मुश्किलों में
कोई हमारा दिखाई देगा तुम्हारा चेहरा नज़र में होगा

अगर मुसीबत कभी जो आए मुसीबतों में कोई भी रस्ता
कोई इशारा दिखाई देगा तुम्हारा चेहरा नज़र में होगा

तुम्हारी आँखें हमारी आँखों ने ऐसे देखीं कि अब इन्हें बस
कोई नज़ारा दिखाई देगा तुम्हारा चेहरा नज़र में होगा

तुम्हारा चेहरा तुम्हारा चेहरा तुम्हारा चेहरा है याद अब बस
जो इस से प्यारा दिखाई देगा तुम्हारा चेहरा नज़र में होगा

हमारी आँखों को और कुछ भी न देखना है सिवा तुम्हारे
कि जो भी यारा दिखाई देगा तुम्हारा चेहरा नज़र में होगा
Read Full
Sohil Barelvi

LOAD MORE